Tuesday 18th of November 2025 10:43:17 PM

Breaking News
  • 20 नवम्बर को बिहार में नई सरकार,नीतीश कुमार ने गांधी मैदान का किया दौरा |
  • पुतिन भारत आने वाले हैं तैयारियां हुई तेज |
  • पी एम एकता माल -उत्तर प्रदेश के odop उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान,हजारो को मिलेगा रोजगार|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Nov 2025 8:52 PM |   27 views

डॉ0 संजुला सिंह “संजू को कवि रत्न अवार्ड 2025

श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक मंच “अयोध्या धाम” उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या धाम में विश्व संभ्रांत समाज विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम अयोजित किया गया , जिसमें वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कार्यक्रम संचालित हुआ ।
 
इस कार्यक्रम में दूर- दूर से वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार पधारे हुए थे । सबने एक से बढ़कर एक रचनाओं का काव्य पाठ किया । ( राष्ट्रीय प्रभारी ) वीना गोयल , वरिष्ठ कवि वीरेन्द्र पाठक , खंडेलवाल , साहू , मुल्कराज “आकाश”  डॉ संजुला सिंह “संजू” , प्रीति माधव भट्ट ,रीतू पांडे ,शशिकला , चंद्रकला , अंजली पाठक, रामजी लाल वर्मा , पंकज अंगार , सैनी साहब आदि और भी कई वरिष्ठ साहित्यकारों ने सहभागिता की सभी की रचनाएं सुनकर हृदय गदगद हो उठा , क्यूंकि ज्यादातर रचनाएं श्री राम जी के ऊपर भी पढ़ी गई ।
 
डॉ० संजुला सिंह “संजू” जो कवयित्री, लेखिका होने के साथ- साथ अयोध्या की एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं, उन्हें उनकी रचनाओं के लिए “श्रीराम राष्ट्रीय कवि अवार्ड रत्न सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया जो बहुत ही प्रशंसनीय और गौरवपूर्ण है। वैसे इसके पहले भी डॉ संजुला सिंह ने कई सम्मानित अवार्ड जीत चुकी हैं जिसमें विद्या वाचस्पति सम्मान भी है।
 
साहित्य के क्षेत्र में डॉ० संजुला सिंह “संजू” ने अपना एक विशेष स्थान बनाया है । इनकी रचनाओं को सुनकर लोग वाह- वाह करने से नहीं चूकते हैं । डॉ० संजुला सिंह की रचनाएं समाज को एक दिशा दिखाने वाली प्रेरक रचनाएं कही जाती हैं । वैसे तो ये हर विधा में रचनाएं लिखती है परन्तु इनकी ज्यादातर रचनाएं समाज में फैली कुरीतियों पर जो पथ प्रदर्शक के रूप में देखने को मिलती है।
 
डॉ० संजुला सिंह कवयित्री, लेखिका, वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ -साथ एक जिम्मेदार महिला हैं जो बहुत ही अनुशासन प्रिय हैं।
Facebook Comments