निष्पक्ष प्रतिनिधि के दो नए संस्करण लखनऊ और आगरा से प्रकाशित होंगे
सुधि पाठकों आपको जानकर अपार हर्ष होगा कि आगामी वर्ष 2026 से निष्पक्ष प्रतिनिधि के दो नए संस्करण लखनऊ और आगरा से प्रकाशित होंगे । जिसके लिए भारत के समाचार पत्रों के कार्यालय से प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । निष्पक्ष प्रतिनिधि सैद्धांतिक , जनपक्षधर और वैचारिक पत्रकारिता के रूप में आप सब के बीच में प्रस्तुत होता रहा है । कोशिश है कि हम सदैव सत्यता और निष्पक्षता के साथ आप के साथ मिलकर एक नए समाज और नए भारत का निर्माण करेंगे।
– – राकेश मौर्य, संपादक, निष्पक्ष प्रतिनिधि
Facebook Comments