दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान का हुआ भव्य आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ आज दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कृषि मंत्री शाही ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। किसान मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, स्वास्थ्य, बैंकर्स, एनजीओ/एफपीओ, कृषि विज्ञान केंद्र सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई, जिनके माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकों, योजनाओं एवं नवीन कृषि विधियों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की टीम — नीतू भारती (केंद्र प्रशासक), मीनू जायसवाल (मनोवैज्ञानिक), मंशा सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट) तथा अरविंद यादव ने वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य), जिला उद्यान अधिकारी, आर.के. सिंह (अपर कृषि निदेशक – प्रसार), आशुतोष मिश्रा (संयुक्त कृषि निदेशक – उर्वरक) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु, छात्राएं एवं ग्रामीण महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
दो दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन 18 अक्टूबर 2025 को भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं महिला सशक्तिकरण और कृषि उन्नति के प्रति संकल्प के साथ किया जाएगा।
Facebook Comments