जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (CST) टीम ने वाहन चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना लसाड़िया क्षेत्र से सक्रिय वाहन चोर गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

मामला कैसे खुला?

पीड़ित ओमप्रकाश खींची (आयु 47 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, थाना झोटवाड़ा) ने 27 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल होंडा लिवो RJ14 VH 1378 एडवोकेट पार्किंग (सेशन कोर्ट, गेट-03) से चोरी हो गई थी। जब उन्होंने 8:30 PM पर वाहन को तलाशा तो मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। इस पर थाना लसाड़िया (पश्चिम) में प्रकरण संख्या 286/2025 धारा 303(2) BNS, 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी

CST की विशेष टीम ने लगातार निगरानी और मुखबिर सूचना के आधार पर 25 वर्षीय प्रथम सिंह भाटी पुत्र दिनेश सिंह भाटी, निवासी लसाड़िया पुलिस थाना क्षेत्र (पूर्वी जयपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रथम सिंह भाटी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मारपीट, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं। उसका नाम निम्नलिखित मामलों में दर्ज है—

  • थाना उर्फटेक (पश्चिम) – केस नंबर 36/25 धारा 115(1), 126(2), 307, 309(6), 61(2) BNS
  • थाना लसाड़िया (पश्चिम) – केस नंबर स्पेशल मैग

पुलिस का बयान

जयपुर पुलिस कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ (IPS) ने बताया कि अपराध शाखा की यह कार्रवाई शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।
अपराध शाखा की टीम में ADCP मनीष अग्रवाल (क्राइम)ACP रिंकू सिंह तथा थाना लसाड़िया पुलिस की भूमिका अहम रही।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि आरोपी और उसके गिरोह ने हाल के महीनों में जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।