रिश्वतखोरी में बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
उदयपुर। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की विजिलेंस यूनिट ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राजसमंद जिले के खमनोर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी हेड कांस्टेबल इससे पहले भी 35 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत खमनोर थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत के नाम पर ली गई थी। आरोपी ने परिवादी को लूट के मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने और जब्त की गई गाड़ी को छोड़ने की एवज में पैसे मांगे थे।
परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की। जैसे ही हेड कांस्टेबल ने 20 हजार रुपए की अंतिम किश्त ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और यह भी जांच की जाएगी कि इस पूरे प्रकरण में अन्य कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी शामिल है या नहीं।