बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के विद्युतकर्षण लाइन सहित आमान परिवर्तन

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बहराइच रेलवे स्टेशन पर नई विद्युतीकृत रेल लाइन के मानक के अनुरूप सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का संरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी।
इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से बहराइच – नानपारा रेल खण्ड के मध्य नई विद्युतीकृत लाइन सहित आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सक्सेना ने बहराइच-रिसिया स्टेशनों के मध्य समपार संख्या- 43 (एलएचएस), माइनर ब्रिज संख्या-37 एवं 38, मेजर ब्रिज संख्या-39, कर्व एवं बैलास्ट कुशन का संरक्षा निरीक्षण किया तथा रिसिया स्टेशन पर मानकों के अनुरूप स्टेशन यार्ड, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन वर्किंग रुल के अपडेशन व नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने रिसिया-मटेरा स्टेशन के मध्य समपार संख्या-51, मेजर ब्रिज संख्या-43, कर्व आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अंतिम चरण में 17 जुलाई 2025 को मटेरा-नानपारा के मध्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा तथा नानपारा-बहराइच के मध्य स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।
Facebook Comments