वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण सुदृढ़ होता है-डॉ० जनार्दन

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अवंतिका ईकाइ के तहत मुख्य रूप से पीपल का पौधे, बरगद का पेड़, नीम का पेड़ और आम के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने कहा कि पौधा रोपण आज के समय की जीवनदायनी है इसके द्वारा मनुष्य के जीवन को स्वस्थ और दिर्घायु बनाया जा सकता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्कृत के सहायक आचार्य डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि वृक्षारोपण से ही हम पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रख सकते है। वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण सुदृढ़ होता है प्राणी मात्र को जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जो कि पेड़-पौधो से ही सम्भव है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पौधा रोपण आज के समय की सबसे आवश्यक कार्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण और छात्रागण उपस्थित थे।
Facebook Comments