सब कुछ मिल जाई त दुनियाँ में माई ना मिली
गोरखपुर- भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” द्वारा “पूरब की सुरमई साँझ “ का आयोजन बशरतपुर स्थित होटल रंगरेजा में हुआ जिसमें लोक कलाकार पवन पंछी, वीर सेन सूफी , पिंटू प्रीतम एवं साक्षी श्रीवास्तव ने अपने पुरबिया तान से भोजपुरी माटी की सुगन्ध बिखेर दी । यह आयोजन “भाई” के प्रमुख अमेरिका में ए आई विशेषज्ञ अविनाश त्रिपाठी के माता इंदु त्रिपाठी के 78 वें जन्मदिन पर आयोजित था ।
इस अवसर पर माँ की महत्ता बताते हुए भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने माँ को समर्पित गीत “माई के दूधवा नियर कौनो मिठाई ना मिली , सब कुछ मिल जाई त दुनिया में माई ना मिली गा कर सभी को भाव विभोर कर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे एवं रीता श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ला ,पूर्व महापौर अंजु चौधरी , महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी , पुष्पदंत जैन , डॉ टी एम त्रिपाठी , प्रो अजय शुक्ला , त्रिभुवन त्रिपाठी , रूप कुमार बनर्जी,डॉ पल्लवी त्रिपाठी , बी पी त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।