महामहिम के स्वागत में डॉ राकेश प्रस्तुत करेंगे गोरखबानी
गोरखपुर-महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्विद्यालय में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर कल प्रातः 9 बजे से सुप्रसिद्ध भजन एवं लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव अपने गोरखबानी एवं भजनों की सुर लहरियों से माहौल को सराबोर करेंगे ।
संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीवास्तव को पूरी टीम के साथ प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है । डॉ राकेश श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोक गायक हैं , जिन्होंने भारत के अतिरिक्त अमेरिका , मारिशस, सिंगापुर,थाईलैंड, ओमान सहित कई देशों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेरा है ।
Facebook Comments