Friday 28th of November 2025 07:26:42 AM

Breaking News
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में 2 दिसम्बर को सुनवाई |
  • चाहे कुछ भी हो जाए ,बंगला नहीं छोड़ेंगे,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर RJD का कड़ा रुख |
  •  दिसम्बर में भारत लाया जा सकता है चोकसी ,बेल्जियम की अदालत में 9 तारीख को फैसला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Jun 2025 8:23 PM |   176 views

सिंधी संस्कृति में बच्चों की लोक कथाएं’’ विषय पर सम्पन्न हुयी संगोष्ठी

लखनऊः उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा आज यहां ’’सिंधी संस्कृति में बच्चों की लोक कथाएं’’ विषय पर संगोष्ठी तथा बच्चों के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिंधु भवन, चारबाग, मवैया, लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण नानकचंद लखमानी, दीपक चॉदवानी,दुनीचन्द, सत्येंद्र भवनानी, प्रकाश गोधवानी सुरेश छबलानी द्वारा कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।

संगोष्ठी में वक्ता हिमानी ने बताया कि सिंधी संस्कृति मे बच्चों हेतु न केवल गीत वरन इसमें ऐसी लोरियॉ है जो बच्चों को साहसी बनने हेतु प्रेरित करती हैः-
 सुम्ह मुंहिजा बारडा़ गिचीअ जा हारड़ा।
पींघो तुहिंजो झूले।।

नीता ने अपने सम्बोधन मे सिंधी लोक कथाओं में बच्चां के गीत व गुझारतू (पहेलियां) पर प्रकाश डाला। वैष्णवी भाटिया ने बच्चों के खेलकूद को सिंधी सस्कृति से जोड़ते हुये छोटे बच्चों में बचपन से सिंधी भाषा सीखने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों को कराये जाने पर जोर दिया।

संगोष्ठी के उपरान्त बच्चों द्वारा सिंधी गीतों पर नृत्य, लाडा, लोरी, कविता, पल्लव आदि पर अत्यन्त प्रभावशाली प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में लगभग 35 बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सुधानचंद चंदवानी, कनिका गुरवानी, लाजवंती लालवानी द्वारा निर्णायक का कार्य किया गया।

सिंधु भवन में लखनऊ के सिंधी समाज के गणमान्य लोगो अशोक चांदवानी, दिनेश मूलवानी,  अनूप, दिनेश मूलवानी, कनिका गुरूनानी, डॉ0 कोमल असरानी, आदि उपस्थित थें।

कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार अखिल द्वारा आये हुए आगुन्तकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा इस प्रकार की सहभागिता अत्यन्त प्रशंसनीय है और ये अकादमी का भी उत्साहवर्द्धन करती है।

अन्त में संयोजक प्रकाश गोधवानी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Facebook Comments