Saturday 12th of July 2025 08:53:19 PM

Breaking News
  • उत्तराखंड में फर्जी साधुओं पर शिकंजा ,देहरादून -हरिद्वार में पकड़े गये 30 से ज्यादा ढोंगी ,एक बांग्लादेशी भी शामिल |
  • राहुल गाँधी पर भड़के धर्मेन्द्र प्रधान ,ओड़िसा की संस्कृति के अपमान का लगाया आरोप ,माफ़ी की मांग की |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Jun 2025 6:32 PM |   49 views

योग दिवस का आयोजन किया गया

सलेमपुर-आज राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो . हरीश कुमार रहे | उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना ,योग  भारत की प्राचीन परम्परा के उपहार के रूप में प्रचारित करना तथा इसके अभ्यास के माध्यम से वैश्विक समरसता एवं शांति को प्रोत्साहित करना है |

नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि 2025 के अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस की थीम ‘ एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य वैश्विक विचार को बढ़ावा देती है | इसका अर्थ है कि स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य के लिए हमारे ग्रह और हम सभी आपस में जुड़े हुए हैं |

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ योगेन्द्र सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और निरोग रहने का पारंपरिक तरीका है | योग न सिर्फ शारीरिक तौर पर आपको फिट रखता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है |

डॉ जनार्दन झा ने झा ने कहा कि योग ध्यान और श्वास तकनीको के माध्यम से मानसिक शक्ति प्रदान करता है |

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण,कर्मचारी एवं छात्राए उपस्थित रहीं|

Facebook Comments