By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
15
Jun
2025
7:19 PM
| 150 views

कुशीनगर-हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर सोहरौना के निवासी सत्यवान सिंह सीआरपीएफ झारखंड में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे उनके नक्सली हमला में शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उनकी बटालियन गस्त करके लौट रही थी। घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा उनके बटालियन पर हमला कर दिया गया। जिसमें सीआरपीएफ के जाबांज योद्वा सत्यवान सिंह नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

उनके पार्थिव शरीर को विधायक हाटा मोहन वर्मा तथा जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सलामी देते हुए भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह एक ऐसा पल था जब उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ सहानुभूति भी व्यक्त की गई।देश इनके सर्वोच्च बलिदान हेतु सदैव ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह,तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, थानाध्यक्ष हाटा क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।