एक शाम देश के वीरों के नाम का आयोजन किया गया
आज संस्कार भारती गोरखपुर महानगर इकाई एवं अपना गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक काव्य संध्या एक शाम देश के वीरों के नाम का आयोजन शहर के लॉज निपाल क्लब में आयोजित की गयी। इस काव्य संध्या का आयोजन संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में हुआ।पहलगाम घटना पर हमारे देश के वीर जवानों ने जिस वीरता से दुश्मनों के छक्के छुड़ाये उन्हें नमन करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई|
जिसमें जगदीश गुप्ता , देवेश श्रीवास्तव , महानगर अध्यक्ष भाजपा, आदरणीय पुष्पदन्त जैन जी ,उपाध्यक्ष व्यापारी बोर्ड, भाजपा नेता भानु मिश्रा , पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, भरत भूषण, श्रीनारायण पाण्डेय जी ने किया ।
अतिथियों का स्वागत भारत भूषण ने एवं वीरेंद्र गुप्ता ने उत्तरी ओढ़ा के किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभा गुप्ता के माँ सरस्वती वंदना से हुआ ।
युवा शायर वसीम मज़हर ने कहा “चलो अब सर पर अपने हम तिरंगा बांध कर निकलें
हमे हिन्दोस्तां की सरहदें आवाज़ देती हैं
2- वीर सपूतों की जननी है, दुनिया में है शान।
हमारा भारत देश महान, हमारा भारत देश महान।।
अजय कुमार ने प्रस्तुत किया –
“ वतन की चूमकर मिट्टी तिलक माथे लगाए हैं। लगाकर जान की बाजी तिरंगे को सजाए हैं।।
अमानत है यही अशफाक शेखर मंगलपांडे की।
लहू से सींचकर धरती वतन अपना बचाए हैं।।
प्रतिभा गुप्ता ने सुनाया
सारे धर्मों से ऊपर जिनको धरती मां प्यारी है।
एक सरहद पर मरने वाला सौ बेटों पर भारी है।
डा.सत्यम्वदा शर्मा की प्रस्तुति नापाक देश के आका ने नहीं आतंक का लिया सहारा था। पहलगाम में मासूमों को धर्म पूछ कर मारा था।
डॉ.सरिता सिंह ने पहलगाम घटना सिंदूर मिटाया था जिसने उसको जड़ से मिटायेंगे
प्रेम नाथ मिश्र ने कहा
“हर धड़कन पर देश लिखा हो
दिल में यह अरमान रहे
युगों युगों तक ध्वजा तिरंगा
भारत की पहचान रहे
बढ़े देश का मान निरंतर
देखे जग विस्मित होकर
इस दुनिया में सबसे आगे
अपना हिंदुस्तान रहे ।
कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे देश के सुप्रसिद्ध कवि राजेश राज ने कहा “एक पंक्ति में दीजिए दुश्मन को संदेश , सन सैंतालीस वाला चाहिए फिर से भारत देश …
सभी कवियों का सम्मान भारत भूषण , आलोक श्रीवास्तव , नितिन जैसवाल एवं सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में कमलकांत श्रीवास्तव , सुभाष दुबे , अजय शंकर , अनूप श्रीवास्तव , अजय श्रीवास्तव , त्रिपुरारी मिश्रा , डॉ सुरेश , राकेश मोहन , चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव , धीरज श्रीवास्तव , श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा नेत्री पूजा गुप्ता ,कीर्ति रमन दास ,अफरोज आलम सहित तमाम नागरिक उपस्थित थे|
Facebook Comments
