Friday 19th of September 2025 12:56:04 PM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Apr 2025 6:37 PM |   214 views

कैरियर को बेहतर बनाने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया

देवरिया -इण्टर  की परीक्षा हो चुकी है, जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित होगा। छात्र ,अभिभावक परीक्षा परिणाम के बाद अगली कक्षा में प्रवेश के लिए  सोचते है। तब तक अच्छे संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा राघव दास कृषक इण्टर कालेज भाटपार रानी के सभा  कक्ष में इणरमिडिएट के छात्रों एवं अध्यापकों के साथ एक कैरियर कौंसिल किया गया।

जिसमें आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या की प्रोफेसर डा. सुमन प्रसाद मौर्य अध्यक्ष मानव विकास एवं परिवार अध्ययन ने  छात्रों से उनके भविष्य  के शिक्षा  के लिए  बताया कि छात्र आगे की शिक्षा कृषि विश्वविद्यालयों  में कर सकते हैं|

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या उत्तर प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है। जिसको  A++ मिला है। विश्वविद्यालय का  कार्य क्षेत्र पूर्वांचल है ।

जहां कृषि, उद्यान एवं वानिकी,  मत्स्य, पशु पालन एवं पशु चिकित्सा कृषि अभियंत्रण   के अलावा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में स्नातक, परास्नातक एवं पीएच.डी. उपाधि के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष इस डिग्री में नामांकन हेतु यूपी कैटेट (UPCATET) की संयुक्त परीक्षा होती है ।जिसके लिए इस वर्ष मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। 

आवेदन की अंतिम तिथि  7 मई 2025 है। यह आवेदन htps//updated net  पर किए जा सकते हैं । प्रो.मौर्य ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में बी.एससी. ऑनर्स के  दो पाठ्यक्रम चलते हैं। जिनकी अवधि चार-चार वर्ष की है पहला पाठ्यक्रम सामुदायिक विज्ञान( गृह विज्ञान) का है। जिसमें गृह विज्ञान के पांच प्रमुख विषयों के विभागों द्वारा वैज्ञानिक एवं कलात्मक ज्ञान एवं कौशल सिखाए जाते हैं। दूसरा फूड एवं  डाईटिसियन का कोर्स है जिसमें आहार विज्ञान  उससें रोगियों के उपचार  के बारे में बताया जाता है । यह 4 वर्षीय डिग्री कार्यक्रम व्यावसायिक उपाधि है। जिसमें वे अपना स्वयं का उद्योग शुरू कर सकते हैं ।शोध में इच्छुक छात्राएं आगे अपने पसंद के विषय पढ़ सकती  हैं ।

प्रवेश परीक्षा  आवेदन की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी  गूगल पर यूपी कैटेट 2025 अंकित कर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के साइट पर जाकर इसकी सूचना विवरणिका  को डाउनलोड कर सकते हैं। यह विवरणिका चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश द्वारा निकाला गया है ।क्योंकि इस बार की  संयुक्त परीक्षा वे संचालित कर रहे हैं ।इस विवरणिका में प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय के संबंध में , ऑनलाइन आवेदन की पद्धति, परीक्षा की पद्धति ,पाठ्यक्रम वार सीटों की संख्या एवं काउंसलिंग की पद्धति के बारे में विस्तार से दिया गया है।  प्रो.मौर्य ने तैयारी के टिप्स भी दिये।

कालेज के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने छात्रों के साथ साथ  अध्यापकों को भी कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र में बच्चों को अच्छी संस्थानों में नामांकन हेतु प्रोत्साहित करें।  जिससे बच्चे अच्छे विश्वविद्यालय से पठन पाठन कर एक अच्छा नागरिक बनने के साथ साथ  रोजगार भी पा सकें।

Facebook Comments