फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर ‘तीसरी कसम’ फिल्म का प्रदर्शन
नालंदा। नव नालंदा महाविहार, नालंदा के राजभाषा हिन्दी विभाग एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में विख्यात कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर उनकी कहानी पर आधारित फिल्म ‘तीसरी कसम’ का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य एवं सिनेमा में रेणु के योगदान पर विचार-विमर्श हुआ।कार्यक्रम एवं राजभाषा हिन्दी विभाग के संयोजक प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ ने कहा कि यह फिल्म हिन्दी कथा-आधारित फिल्म निर्माण का ऐतिहासिक उदाहरण है, जिसमें अंचल की संवेदनशीलता, लोकजीवन एवं तत्कालीन समय को प्रभावी रूप से चित्रित किया गया है। इसके गीत जन-जन में लोकप्रिय हो चुके हैं।
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण तिवारी ने ‘तीसरी कसम’ को रेणु की सृजनात्मक क्षमता का परिचायक बताया और कहा कि उन्होंने साहित्य में नवाचार प्रस्तुत किया। वहीं, सहायक आचार्य डॉ. अनुराग शर्मा ने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना करार दिया।
संचालन छोटे लाल ने किया। तकनीकी सहयोग नंद किशोर ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, आचार्यगण एवं रेणु प्रेमी उपस्थित रहे।
Facebook Comments
