चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी देवरिया के तत्वधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अनुसुचित प्राइमरी पाठशाला मल्हनी के प्रागंण में आयोजित किया गया , जिसका मुख्य थीम घर एवं घर के आस पास आवश्यक संसाधन का चित्रण करें था। जिसमें कक्षा पहली से पाँचवी तक के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।
ट्रस्ट के निदेशक प्रो रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि चित्र कला प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उदेश्य नौहनिहालों में अपने दैनिक परिवेश के प्रति सजग रहना और ध्यान से देखने की शक्ति बढा़ना था।
प्रतियोगिता में स्वच्छ एवं स्पष्ट कला कृति के आधार पर प्रथम पुरस्कार कक्षा- 2 के आयुष पुत्र राम प्रवेश, द्वितीय पुरस्कार कक्षा-2 के ही पायल कुमारी पुत्री राम प्रसाद ,तृतीय पुरस्कार कक्षा -1 के नितिक पुत्र जितेंद्र को प्राप्त हुआ।
ट्रस्ट द्वारा छात्रों को प्रोटीन एवं ऊर्जा युक्त दलहन से बना हुआ लड्डू वितरण किया गया। प्रो.सुमन प्रसाद मौर्य ने बच्चों को समझाया कि दलहन में परचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है| जो उनके विकास में सहायक है। अपने भोजन में दलहन को किसी न किसी व्यंजनमें सामिल करना चाहिए। बच्चों को साफ सफाई पर भी जानकारी दी गयी।
पाठशाला के प्रधानाध्यापक परमानंद दूबे, सहायक अध्यापक संजय कुमार कुशवाहा सहित छात्र , छात्राए उपस्थित रहे।