सिनेमा महोत्सव गोरखपुर में 28 फिल्में शामिल हुई
गोरखपुर-राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर एवं सिने रंग फाउंडेशन के तत्वाधान में सिनेमा महोत्सव गोरखपुर 2025 का आयोजन कल पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा | सिनेमा महोत्सव में कुल 28 फिल्में शामिल हुई हैं जिनके नाम निम्नवत हैं|बेचन सिंह पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म सबक, शिल्पी श्रीवास्तव धक्का पेल जिंदगी, शैलेंद्र कबीर आओ दिया बने, कमल सौरभ स्वीट स्माइल, दीपक पाठक अध्यापक, आनंद राज ओढ़नी, ओबैद्दुर रहमान बाबू भाई जापानी बुखार, कौशलेंद्र भूषण छोटू सबसे बड़ा चोर, प्रदीप जायसवाल फिल्मोनिया, समीर अली भूख, मुकेश विद्यार्थी हंगर, चंदन यादव परीक्षा, आदर्श कुमार जिज्ञासु द पॉजिटिव, अभिषेक कसौधन शुभ दीपावली, राधेश्याम गुप्ता एक मुट्ठी अनाज, पार्थ मिश्रा गवार का प्यार, अपर्णेश मिश्रा द डेली ट्रैप, रजत सिंह ड्रीम, सुमित के. वर्मा भय, अनुभव विश्वकर्मा जमाने में हमार कोई नहीं, अजीत कुमार व्हाट इज गॉड, रजत श्रॉफ मिशन डिलीवरी, सतीश वर्मा पिता, राज मौर्या गुल्लक, संजीव सिंह ऊपर वाले का घर, देशबंधु पूस की रात, शैलेश श्रीवास्तव माटी कहे कुम्हार से, राजकुमार सिंह न्यूज़ चैनल ऑफिस |
जिसमें से पांच निर्णायक मंडलों द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ तीन फिल्मों सहित फिल्म के विभिन्न कटेगरी पर अवार्ड दिए जाएंगे ।
Facebook Comments
