गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगवाना करे सुनिश्चित – डीएम
बलरामपुर-डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड हरैया सतघरवा में गन्ना लाल केंद्र शिवपुरा बीह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ने की तौल अपने समक्ष कराया।उन्होंने निर्देश दिया कि गन्ने की तौल पूरी पारदर्शिता से की जाए। उन्होंने तौल केंद्र पर कृषकों के लिए बैठने , शुद्ध पेयजल आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। दुर्घटना आदि से बचाव हेतु चीनी मिल के अधिकारी को गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने गन्ना तौल को आए कृषकों से हाल-चाल लेते हुए वार्ता की एवं सिंचाई के बेहतर उपलब्धता हेतु खेत तालाब एवं ड्रीप इरीगेशन की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, तहसीलदार सदर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Facebook Comments
