महिला जन सुनवाई कार्यक्रम 13 नवंबर को

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे निरीक्षण भवन में आयोजित होगा। इसमें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी, जिसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी
बैठक के उपरांत चारू चौधरी पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई करेंगी, जहाँ महिलाएं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं। इस सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करना है|
जनसुनवाई के बाद उपाध्यक्ष महिला बंदीगृह, वन स्टॉप सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी करेंगी
Facebook Comments