गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत बालेश्वरगंज-भरहापारा मार्ग पर स्थित एसबीआई मिनी ब्रांच के सामने रविवार देर शाम अपनी शादी का कार्ड बाँट कर बाइक से लौट रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद डाला।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया तथा मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान किसी ने डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस के जरिये सीएचसी वजीरगंज भेजा ,जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही सीएचसी परिसर में भारी भीड़ जुट गई।इस दौरान बदहवास माँ-बाप अपने लाल की कुशलता के बारे में लोगों से पूछ रहे थे।कहीं कोई और हादसा न हो जाये लोग उनसे अमित की मौत की बात छुपाये रखी।काफी देर बाद जब उन्हें जानकारी हुई कि,अमित अब इस दुनिया में नहीं रहा तो वह दहाड़ें मारकर रोने लगे।
बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये रात ही में भेज दिया था व अज्ञात ट्रैक्टर व ट्राली की बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के मुड़िला भगोहर निवासी अमित मौर्य (25) पुत्र राजू मौर्य अगले महीने की 4 तारीख को होने वाली अपनी शादी का कार्ड बाँटने गया हुआ था।देर शाम करीब 08:30 पर जब वह कार्ड बाँटकर वापस लौट रहा था। तभी बालेश्वरगंज-भरहापारा मार्ग पर स्थित एसबीआई मिनी ब्रांच के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली उसे से रौंदती हुई निकल गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि,शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया गया है,व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थोड़ी सी खेती में कर रहा था बड़ा काम-
बीती शनिवार देर शाम दुर्घटना में अपनी जान गँवाने वाला होनहार अमित मौर्य इंटर के बाद खुद की पढ़ाई छोड़कर अपने छोटे भाई व अमन व बहन अर्चना के भविष्य को संवारने में लग गया।जिसमें उसने थोड़ी सी खेती में दिनरात एक कर अपनी बहन को बी.एस.सी.नर्सिंग करा दिया व भाई को कानपुर में नीट परीक्षा की तैयारी करवा रहा था।जिसमें उसकी आंगनवाड़ी कार्यकत्री माँ निराला देवी भी थोड़ा-बहुत सहयोग करती थी। उसके इस तरह असमय चले जाने से उसके भाई के भविष्य का क्या होगा? इस पर बड़ा सवाल पैदा हो गया है।
चार दिसंबर को थी शादी-
अमित मौर्य की अगले 04 दिसंबर को शादी थी,जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था।अमित खुद अपने रिश्तेदारों व परिचितों के साथ अन्य सगे संबंधियों से मिलकर उन्हें अपनी शादी में शामिल होने का न्यौता दे रहा था।बीते शनिवार को भी वह कार्ड बाँटने ही गया था,जब लौटते समय वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया,जिसमें खुशी आने से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनो समेत पूरे गाँव में कोहराम।अमित की मौत की खबर ने परिजनो समेत पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया। माँ – बाप व उसके भरोसे अपने भविष्य के सुनहरे सपने बुनने वाले भाई और बहन पूरी तरह से बदहवास दिखे।चारों का रो-रोकर बुरा हाल है।इसी के पूरे गाँव गमगीन है।जिसने भी सुना वह अपने आँसू नहीं रोक सका।
हादसे को देख पुलिस भी हुई उदास-
अमित की मौत से सिर्फ परिजन या उसके गाँव के लोग ही नहीं गमगीन हुये बल्कि इस भयावह हादसे को देख वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी भी उदास हो अपने आँसू नहीं रोक पाये।हेड कांस्टेबल रावत यादव ने बताया कि,उनके लिये इस प्रकार की घटना या दुर्घटना कोई नई बात नहीं है,लेकिन इस दुर्घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि,परिवार का इकलौते सहारे अमित मौर्य की मौत से उसका परिवार बिखर गया।