भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा विषय पर किया गया मॉक एक्सरसाइज

जनपद में घटित होने वाली आपदाओं के शमन व प्रत्युत्तर हेतु तत्काल प्रभाव से इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को आदर्श सिस्टम के रूप में जिले में लागू करते हुए जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम द्वारा अभ्यास किया गया। इसी क्रम में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कुशीनगर, अग्नि शमन विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, राजस्व विभाग, अग्नि शमन विभाग, चिकित्सा विभाग, के समन्वय से केन्द्रीय विद्यालय गांगरानी कुशीनगर में भूकंप आधारित एवं जिला चिकित्सालय कुशीनगर एवं त्रिवेणी इंजीनियरिंग गन्ना कारखाना रामकोला में अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल अभ्यास को क्रियान्वित किया गया, जिसका उदेश्य भूकम्प एवं अग्नि आपदा प्रबंधन मे सभी विभाग सामंजस्य बनाकर कार्य करें इसके लिए यह एक सजीव अभ्यास था।

अग्नि घटना स्थल जिला चिकित्सालय पर जिला इमरजेंसी सेंटर द्वारा बताये जाने पर फायर टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा अपना एस्टेब्लिशमेंट करते हुए इंसिडेंट पोस्ट, स्टेजिग एरिया, व मेडिकल पोस्ट का निर्माण किया गया, जिला चिकित्सालय कुशीनगर में अग्नि सुरक्षा पर आधारित, अग्नि शमन विभाग पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, द्वारा भी एक अभ्यास सफलता पूर्वक किया गया|
जिसमे यह सिखने को मिला कि कहीं पर भी आग लगने कि दुर्घटना होने पर कैसे उस पर काबू पाना है और फसे हुए लोगों को कैसे सुरक्षित करना है, इस पूरे मॉक अभ्यास में जिले से (वि0/रा0) कुशीनगर वैभव मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, तहसीलदार पडरौना पूर्णीमा सिंह, प्लानिंग टीम, ऑपरेशन टीम एवं सेफ्टी ऑफिसर, आपदा विशेषज्ञ, एन0सी0सी0 कैडेट, नेहरु युवा केन्द्र के वालेन्टीयर्स, आपदा मित्र आदि के समन्वय से संचालन किया गया।
Facebook Comments