तालाब में दो किशोरियों का उतराता शव मिलने से हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस
गोडा। जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीते शनिवार को शौच के लिये घर से निकलीं दो नाबालिग बहनो का शव रविवार की सुबह छिछुली गांव के कोटिया तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया तथा वहाँ आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर वहाँ पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया तथा घटना के कारणों की जाँच-पड़ताल कर रही है।
वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। इटियाथोक की इस घटना की जानकारी होते ही सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस व अन्य लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली व स्थानीय पुलिस को जरुरी निर्देश दिये।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय ग्राम पंचायत अन्तर्गत छिछुली गाँव के रहने वाले खुनखुन ने बताया, कि उनकी पुत्री पूनम(16) व पड़ोसी राजकुमार की पुत्री पम्मी (15 ) बीते शनिवार की दोपहर को घर से शौच लिए गांव के पूर्व दिशा में स्थित कोटिया तालाब की ओर गई थीं। घंटों बाद जब दोनों लड़कियाँ घर वापस नहीं लौटीं तो घर वालों को चिंता हुई। उनकी तलाश की गई। काफी खोजबीन के बावजूद देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका।जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में दिया।
परिजनों के मुताबिक तालाब के किनारे चप्पल मिला है।आशंका व्यक्त की जा रही है, कहीं अचानक पैर फिसल जाने से एक लड़की तालाब में डूबने लगी होगी जिसे बचाने के प्रयास में दूसरी लड़की भी तालाब में डूब गई होगी।बहरहाल घटना के बाद से दोनों बच्चियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।