Sunday 8th of September 2024 09:52:11 PM

Breaking News
  • जवाहर सिरकर का इस्तीफा ,ममता बनर्जी पर हमलावर हुई बीजेपी |
  • टेक्सास से राहुल गाँधी की अमेरिका यात्रा शुरू ,डलास हवाईअड्डे पर जोरदार हुआ स्वागत |
  • कांग्रेस में शामिल होंगे ,जो राम को लायें हैं हम उनको लायेंगे वाले गायक -कन्हैया मित्तल ,लड़ेंगे हरियाणा से चुनाव |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Aug 2024 7:11 PM |   63 views

जिलाधिकारी ने लिया चिकित्सारत छात्रों का हालचाल, बढाया हौंसला, 6 छात्र हैं भर्ती, शेष सभी स्वस्थ होकर घर लौटे

देवरिया-जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज प्रातः महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग की घटना से प्रभावित चिकित्सारत छात्रों का हाल-चाल लिया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया तथा परिजनों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। 
 
सीएमएस डॉ एचके मिश्रा ने बताया कि आज प्रातः जिलाधिकारी महोदया के निरीक्षण के समय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में फूड प्वाइजनिंग की घटना में बीमार पड़े 16 छात्र भर्ती थे। बाद में 10 छात्रों को स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट के आधार पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान समय में 6 छात्र चिकित्सारत हैं। सभी छात्रों का स्वास्थ्य स्थिर है।
 
डीएम के निर्देशानुसार सभी छात्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट सामान्य आने की दशा में अन्य छात्रों को भी डिस्चार्ज किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Facebook Comments