परिवहन अधिकारी कार्यालय पर छापा ,कार्यालय में दो व्यक्ति अनधिकृत रूप से मौजूद मिले, मुकदमा दर्ज करने के दिये गए निर्देश

उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में आज प्रातः 11 बजे उपजिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर के साथ मेहड़ा पुरवा स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पहुँचे। निरीक्षण के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित नहीं थे। दूरभाष पर उनके द्वारा बताया गया कि वे शासन के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में शासकीय कार्य में व्यस्त हैं।
पीटीओ अनिल तिवारी मौके पर उपस्थित थे, जिनके समक्ष कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात सात स्थायी कर्मचारियों के सापेक्ष छह कर्मचारी उपस्थित पाए गए। एक कार्मिक अवकाश पर थे, जिनका अवकाश प्रार्थना पत्र उपलब्ध था। इनके अलावा तीन आउटसोर्सिंग कार्मिक तथा तीन अधिवक्तागण भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में दो ऐसे व्यक्ति पाए गए जो कार्यालय में अपनी उपस्थिति के कारण का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इनमें मेहड़ा पुरवा निवासी गुलशन चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान तथा धमउर निवासी राजन यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव शामिल हैं।
प्रथमदृष्टया ये दोनों व्यक्ति अनधिकृत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप एवं प्रभावित करते हुए पाए गए। इन दोनों अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अपनी उपस्थिति के संबन्ध में संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण इन्हें थाना कोतवाली देवरिया को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया तथा इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पृथक से की जा रही है।
Facebook Comments