Tuesday 30th of April 2024 04:02:33 PM

Breaking News
  • बैंड बाजे के साथ विदाई करेंगे , अखिलेश यादव का बीजेपी पर वॉर , बोले – ये 2014 में आये थे 24 में चले जायेंगे |
  • सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन , लालू भी रहे मौजूद |
  • दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना | इसमें 400 गेट और पांच रन वे है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Apr 2024 6:55 PM |   58 views

IRGC को आतंकी संगठन घोषित करे भारत : इजराइल

ईरान के इजराइल पर अटैक के बाद मिडिल ईस्ट में हलचल तेज है. अब इजराइल ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी है| इस चिट्ठी में ईरान के IRGC यानी ईरान रिवॉल्यूशनी गार्ड कॉर्प्स को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की गई है| इससे पहले अमेरिका ने 2019 में इसे बैन किया था. इससे पहले इज़राइल ने हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की भी भारत से मांग की थी|

इजरायल पर हमले के बाद आज पूरी दुनिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स यानी आईआरजीसी ( IRGC) की चर्चा हो रही है. सीआईए, मोसाद, केजीबी और रॉ जैसे अंतर्राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ IRGC की तुलना हो रही है| खास बात यह है कि IRGC ना तो नियमित आर्मी है और ना ही विशुद्ध खुफिया संगठन| यह ईरान की आर्मी से अलग एक पैरा-मिलट्री फोर्स है जो सीधे ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई को रिपोर्ट करती है. साल 2019 से अमेरिका ने IRGC को आतंकी संगठन के तौर पर बैन कर रखा है. यूरोपीय यूनियन भी IRGC पर बैन लगाने की तैयारी में है. IRGC के पास अपनी ग्राउंड फोर्स, नेवी और एयरफोर्स मौजूद है.

1979 में ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद IRGC का गठन किया गया था. इस संगठन को मध्य-पूर्व में ईरान की ताकत और प्रभाव कायम करने की जिम्मेदारी है. अपना कामकाज बेहिचक कर सके इसके लिए IRGC को ईरानी कानून और अदालत से भी अलग रखा गया है. ईरान के राष्ट्रपति भी IRGC के कामकाज में दखल नहीं दे सकते|

ईरान की सेना से अलग IRGC ने अत्याधुनिक तरीके से खुद को डेवलप किया है. इसके पास 1,90,000 ट्रेंड सैनिक मौजूद है. बीस हजार लोगों की एक नेवी है जो ईरान की समुद्री सीमा में काफी एक्टिव रहती है. IRGC का अपना एयरफोर्स है जिसमें 15,000 लोग मौजूद हैं. ईरान के मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम का पूरा कंट्रोल IRGC के एयरफोर्स के पास है |

ईरान के भीतर किसी भी तरह के हालात पर काबू रखने के लिए IRGC ने एक वालंटियर फोर्स बना रखा है जिसका नाम है बासिज. यह छह लाख लोगों की एक पैरामिलिट्री फोर्स है| मध्य-पूर्व के देशों में IRGC का सबसे खास विंग काम करता है उसका नाम है- कुद्स फोर्स. इसके जरिये IRGC ईराक, लेबनान, सीरिया, यमन, फिलिस्तीन एवं दूसरे देशों में अलग-अलग तरीके से ऑपरेशन चलाता है| IRGC ने अपने कुद्स फोर्स के जरिये हिजबुल्ला, हमास, हूती, ईराकी हिजबुल्लाह जैसे दर्जनों मिलिशिया संगठनों को मजबूत किया है|

ईरान के अंदर और बाहर हमेशा IRGC को लेकर विवाद बना रहता है. मध्य-पूर्व देशों में मिलिशिया संगठनों को तैयार करने से लेकर ईराक और सीरिया में अमेरिकी हितों को प्रभावित करने का IRGC पर गंभीर आरोप लगते आये हैं| देश के भीतर भी IRGC के कामकाज को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं| IRGC पर ईरान के राष्ट्रपति चुनाव को भी प्रभावित करने के आरोप लगे हैं|

अपने विंग -बासिज फोर्स के जरिये ईरान के राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं दूसरे लोगों की गिरफ्तारी, टार्चर एवं हत्या के आरोप इस संगठन पर लगे है| जनवरी 2020 में यूक्रेन के प्लेन PS752 पर गलती से मिसाइल अटैक करने की बात IRGC ने कबूली थी| IRGC के इस हमले में प्लेन पर सवार सभी 176 लोग मारे गये थे| ईरान में महिलाओं की आजादी से जुड़े आंदोलनों को कुचलने को लेकर भी IRGC की दुनिया भर में आलोचना हुई है| ईरान की अर्थवव्यस्था, व्यापार और दूसरे कामकाज पर भी IRGC का जबदस्त नियंत्रण हासिल है|

साल 2007 से 2019 तक मोहम्मद अली जाफरी के IRGC के प्रमुख पद पर बने रहने के बाद अप्रैल 2019 में ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने मेजर जनरल हुसैन सलामी को IRGC का कमांडर इन चीफ नियुक्त किया| मेजर जनरल सलामी तब से इस पद पर बने हुए है| जनवरी 2020 में कुद्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में हुई मौत के बाद IRGC के कुद्स फोर्स का जिम्मा इस्माइल कानी के पास है|

IRGC के एयरोस्पेस फोर्स का जिम्मा ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीज़ादेह के पास है| 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए इजराइली हमले में कुद्स फोर्स के ही एक कमांडर रज़ा जठेड़ी मारे गये थे. ईरान ने IRGC के टाँप कमांडर जठेड़ी के हत्या के जवाब में 13-14 अप्रैल को 350 से अधिक मिसाइलों एवं ड्रोन से इजरायल पर भीषण हमला किया था| इसके अलावा ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी को सेना और IRGC के बीच कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी है|

Facebook Comments