Thursday 2nd of May 2024 04:18:24 AM

Breaking News
  • हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहें हैं , आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर वाइट हाउस का आया बयान |
  • लवली के इस्तीफे के बाद देवेन्द्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष |
  • एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौ सेना प्रमुख का प्रभार संभाला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Mar 2024 5:52 PM |   59 views

नेपाल के प्रधानमंत्री ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक साल पुरानी साझेदारी तोड़ते हुए नई सरकार का गठन किया

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाली कांग्रेस के साथ एक साल पुरानी साझेदारी तोड़ते हुए नई सरकार का गठन किया है| पुष्प कमल ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के साथ एक नया गठबंधन बनाया, जिसके बाद तीन मंत्रियों ने पद की शपथ ली|

सोमवार को गठबंधन बनाने के बाद नेपाल की चार पार्टियां 8 पॉइंट एग्रीमेंट पर पहुंची हैं, इन बिंदुओं के आधार पर सरकार को आगे बढ़ाया जाएगा| समझौते के मुताबिक चारों दल नेशनल असेंबली अध्यक्ष के चुनाव में माओवादी सेंटर के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे , जबकि उपाध्यक्ष UML की ओर से बनाया जाएगा. समझौते के दूसरे बिंदुओं में कानून में संशोधन, देश में संघवाद को प्रभावी बनाने के लिए कानून और शांति संभंधित कार्यों को पूरा करना शामिल है|

गठबंधन पार्टियां मंत्रालयों के बंटवारे पर आपसी सहमती नहीं बना सकी हैं| प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ नए गठबंधन सरकार के गठन के 24 घंटे बाद भी कैबिनेट सदस्यों को मंत्री पद वितरित करने में नाकामयाब रहे हैं| पिछली सरकार में नेपाली कांग्रेस से कलह की वजह भी सत्ता बटवारा ही था क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष देउबा चाहते थे कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक कृष्णा सितौला को नेशनल असेंबली का अध्यक्ष बनाया जाए, जबकि प्रचंड ये पद अपनी पार्टी पर रखना चाहते थे|

बंटवारे के बिना ही UML से पदम गिरी, CPN से हित बहादुर तमांग और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से डोल प्रसाद अर्याल ने मंत्री पद की शपथ ली है| बंटवारे पर सहमति न बन पाने पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री सहित 25 मंत्रालय अपने पास रखे हैं| CPN-UML के केंद्रीय सदस्य बिष्णु रिजाल ने PTI को बताया, “कैबिनेट विस्तार बुधवार तक पूरा होने की उम्मीद है क्योंकि गठबंधन के सदस्यों के बीच मंगलवार शाम तक चर्चा चल रही थी|

Facebook Comments