Friday 3rd of May 2024 08:39:42 PM

Breaking News
  • जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी वन्दे भारत मेट्रो |
  • राहुल गाँधी ने राय बरेली से दाखिल किया नामांकन ,सोनिया और प्रियंका रही मौजूद |
  • मुम्बई मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Dec 2023 4:34 PM |   112 views

सैफ अली खान ने कहा, “बोर्डिंग स्कूल में था और दोस्त वो फोटो दिखाकर पूछते थे कि वाह..क्या ये तुम्हारी मां है?”

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 में सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ शामिल हुए थे. दोनों का स्वागत करने के बाद करण जौहर ने शर्मिला टैगोर से कहा कि आप सिर्फ इंडस्ट्री की मेगास्टार ही नहीं हैं बल्कि आप वो हैं जिन्होंने उस दौर में कई ऐसी बंदिशें तोड़ दी थीं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था| करण ने कहा कि मैं बात कर रहा हूं आपके फेमस बिकिनी फोटो की, जो फिल्मफेयर के कवर पर आया था और उस समय किसी ने भी इस तरह का फोटोशूट करने की हिम्मत नहीं की थी|  मैंने सुना था कि कोई नहीं चाहता था कि आप बिकिनी पहनकर पोज करें| फोटोग्राफर भी आपकी फोटो खींचते समय काफी नर्वस था|

करण की बातें सुनकर सैफ अली खान ने कहा, “मुझे याद है, उस वक्त मैं बोर्डिंग स्कूल में था और दोस्त वो फोटो दिखाकर पूछते थे कि वाह..क्या ये तुम्हारी मां है?” करण और सैफ की बातें सुनकर शर्मिला टैगोर ने आगे का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं मानती हूं, उस वक्त फोटोग्राफर थोड़े परेशान थे. पर मैंने सिर्फ ये सोचा था कि मैं अच्छी लग रही हूं. लेकिन मुझे दुख इस बात का हुआ कि लोगों ने इस फोटोशूट का गलत मतलब निकाला था.”

आगे शर्मिला टैगोर बोलीं ,”सिर्फ फोटो देखकर लोगों ने मान लिया कि मैं बहुत फॉरवर्ड हूं. मैं लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन मैंने ये सब नहीं सोचा था| मैं सिर्फ ये सोच रही थी कि मैं बहुत अच्छी दिखूंगी, जब ये फोटो फिल्मफेयर में आई तब मैं लंदन में शूट कर रही थी| मुझे मेरे प्रोडूसर शक्ति सामंता का फोन आया| उन्होंने कहा कि मुझे वापस आना चाहिए और लोगों से बात करनी चाहिए|

पुरानी यादें ताजा करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, “शक्ति जी का कहना था कि अगर आपको लोगों के बीच रहना है, तो आप इस तरह से नहीं पेश आ सकते| तब उनकी बातों से मैं बहुत नाराज हुईं थी. मुझे उस जमाने की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और इस फोटो को लेकर पार्लियामेंट में भी सवाल पूछे गए थे|

लेकिन फिर मैंने टाइगर (शर्मिला टैगोर के पति) को टेलीग्राम से मेरी फोटो भेजी और उन्होंने बोला कि मैं बहुत अच्छी लग रही हूं| फिर जाकर मैं शांत हुई. मैंने आगे चलकर इस बात का ध्यान रखा कि मुझे लोगों के सामने कैसे पेश आना है, मैंने फिल्म ‘आराधना’ की. लोग मुझे फिर से प्यार करने लगे|

Facebook Comments