Thursday 16th of May 2024 06:06:23 PM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Nov 2023 5:39 PM |   112 views

संविधान दिवस मनाया गया

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश
कुमार रहे।
 
उन्होने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को देश के संविधान सभा ने मौजूद संविधान को अपनाया था यह संविधान ही है जो अलग- 2 धर्मो और जातियों की 140 करोड़ की आबादी एक सूत्र में बाँधता है इसी संविधान से देश का कानून चलता है।
 
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस संविद्यान के तहत उच्चतम न्यायालय उच्च न्यायाल समेत देश के सभी अदालते, संसद इत्यादि इसी संविद्यान के तहत काम करते है | इसी के तहत हम सभी को अधिकार भी मिले है ,हम सभी स्वतन्त्रता व समानता के साथ रह सके है मेरा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ है |उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व छात्राएं मौजूद रही।
 
 
 
 
Facebook Comments