महज एक कॉल पर आपके घर सेवामित्र देगें सेवाए

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सेवामित्र पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर-155330 पर कॉल करना होगा, सेवाए उपलब्ध कराने हेतु आपके घर सेवामित्र पहुँच जायेगें। इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, टैक्सी सर्विसेस, मैकेनिक, पेन्टर, एसी रिपेयर, आर0ओ0 रिपेयर, मैनपावर सर्विसेस घरेलू सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि सेवामित्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड जनपद के सेवाप्रदाताओं द्वारा ही प्रशिक्षित कुशल कामगारों द्वारा सेवाए उपलब्ध करायी जा रही है।
सेवामित्र की सेवाए प्राप्त करने के लिए केवल आपकों हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर – 155330 पर कॉल करना होगा या सेवावमित्र एप के माध्यम से आपको ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। सेवामित्र पोर्टल से जुड़कर जनपद के प्रशिक्षित युवा अपना स्टार्टअप शुरू करके लोगों को घरेलू सेवा प्रदान कर सकते है।
सेवामित्र पोर्टल के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय रविन्द्र नगर धूस कुशीनगर से सम्पर्क कर सकते है ।
Facebook Comments