Sunday 9th of November 2025 05:50:11 AM

Breaking News
  • प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर 4 वन्देभारत ट्रेन को किया रवाना |
  • माली में संकट ,अलकायदा -ISIS ने किया 5 भारतीयों का अपहरण |
  • रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास आग का तांडव ,कई झोपड़िया ख़ाक |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Oct 2023 5:59 PM |   285 views

फिलिस्तीन का एक और संगठन है जो अपने स्वतंत्र राष्ट्र की लड़ाई लड़ रहा है

गाजा पट्टी में इजराइली एयर स्ट्राइक में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. हमास की हिंसक राइवलरी का खामियाजा अक्सर आम लोगों को भुगतना पड़ता है| बच्चे, महिलाएं, बूढ़े मारे जाते हैं| शहर के शहर तबाह कर दिए जाते हैं| गाहेबगाहे इसका विरोध भी होता है| हमास अपने हिंसक रूप और इजराइल को लाल आंख दिखाने के लिए जगजाहिर है लेकिन फिलिस्तीन का एक और संगठन है जो अपने स्वतंत्र राष्ट्र की लड़ाई लड़ रहा है – वो है फतह. आइए जानते हैं इस संगठन का मकसद और कैसे इजराइल से लड़ रहा स्वतंत्रता की लड़ाई?

फतह एक राजनीतिक दल और एक फिलिस्तीनी राष्ट्रवादी आंदोलन है जिसकी शुरुआत इजराइल की “अवैध” स्थापना के बाद 1950 के दशक में हुई थी| हमास की ही तरह इसका भी मकसद एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र बनाना है| यासिर अराफात और अन्य नेताओं ने मिलकर इसकी शुरुआत कुवैत में की थी| फतह का मतलब जीतना होता है| फतह ने इजराइली कब्जे के खिलाफ फिलिस्तीन रजिस्टेंस मूवमेंट्स में अहम भूमिका निभाई है| यह संगठन सशस्त्र और राजनीतिक दोनों गतिविधियों में शामिल रहा है| पार्टी के झंडे में राइफल और ग्रेनेड भी देखा जा सकता है|

फतह और हमास अपने उद्देश्यों, तरीकों और राजनीतिक विचारधाराओं में अलग हैं. फतह का मुख्य उद्देश्य इजराइल के साथ-साथ 1967 से पहले की सीमाओं पर आधारित एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना करना है, जिसकी राजधानी पूर्वी येरुशलम हो. फतह बातचीत और कूटनीति के जरिए इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता है. हालांकि, हमास इससे अलग इजराइल, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की मंशा रखता है.

तरीकों के संदर्भ में, फतह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के साधन के रूप में राजनीतिक संवाद, कूटनीति और बातचीत पर जोर देता है| यह इजराइल के साथ शांति वार्ता में लगा हुआ है और टू स्टेट सॉल्यूशन को मान्यता देता है| फतह के एक धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्रवादी आंदोलन होने के नाते फिलिस्तीन में हर क्षेत्र के लोग इससे जुड़े हैं और अपना समर्थन देते हैं |फिलिस्तीन अथॉरिटी में सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में अपनी स्थिति के माध्यम से फिलिस्तीन में राजनीतिक व्यवस्था को नियंत्रित करता है|

फतह ने फिलिस्तीन अथॉरिटी की स्थापना के बाद से ही पीए के भीतर नेतृत्व पदों पर रहकर अपना वर्चस्व कायम रखा है| इसके अतिरिक्त, फतह ने ऐतिहासिक रूप से फिलिस्तीनी आबादी से काफी चुनावी समर्थन हासिल किया है, चुनाव जीता है और फिलिस्तीनी विधान परिषद में बहुमत हासिल की है. इसी पार्टी के नेता मोहमूद अब्बास संयुक्त फिलिस्तीन, जिसमें गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम शामिल है, में शासन है. इजराइल के साथ फिलिस्तीन के लिब्रेशन को लेकर शांतिपूर्ण बातचीत में भरोसा करता है|

यह ध्यान देने वाली बात है कि फिलिस्तीन में राजनीतिक व्यवस्था पर फतह के नियंत्रण को चुनौतियों और आलोचना का सामना करना पड़ा है| फिलिस्तीन में राजनीतिक व्यवस्था थोड़ा मुश्किल है, जिसमें कई राजनीतिक गुट और विभाजन हैं| हमास जैसी अन्य पार्टियां, जो गाजा पट्टी को नियंत्रित करती हैं, भी फिलिस्तीनी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. बहरहाल, फतह एक बड़ी ताकत बना हुआ है और फिलिस्तीन में राजनीतिक व्यवस्था पर महत्वपूर्ण नियंत्रण रखता है|

Facebook Comments