खाद्य तेलों को अधिकतम 2 से 3 बार ही पुनः प्रयोग करें

प्रत्येक विक्रेता को यह बताया गया कि खाद्य तेलों को अधिकतम 2 से 3 बार ही पुनः प्रयोग करें उसके बाद उसमें टोटल पोलर पदार्थ की मात्रा 25% से ज्यादा हो जाने के उपरांत वह खाद्य तेल मानव उपभोग के लायक नहीं होता है उसका उपयोग बायोडीजल बनाने के लिए किया जाएगा, और इस हेतु संबंधित एजेंसी को बायोडीजल एकत्र कर भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।
उपरोक्त अभियान में रेणुका इन रेस्टोरेंट, मोती महल रेस्टोरेंट, बियोंड टेंपटेशन रेस्टोरेंट, एबीएस फूड जंक्शन रेस्टोरेंट शामिल रहे। उपरोक्त अभियान में मुख्य के सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र तथा सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय उपस्थित रहे।
Facebook Comments