नगर पालिका परिषद देवरिया की विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया

नगर पालिका परिषद् देवरिया के पदेन सदस्य सदर विधायक डॉ० शलभ मणि त्रिपाठी को पालिकाध्यक्ष अलका सिंह ने बुके देकर अभिनन्दन किया।
विधायक ने अपने उद्बोधन में नवगठित बोर्ड के अध्यक्ष व समस्त सदस्यों, पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नगर के चतुर्दिक विकास हेतु वह अध्यक्ष व बोर्ड के साथ चलने को कटिवद्ध है।
उन्होंने बोर्ड के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि
वह 24 घण्टे उनके साथ हैं। जन सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाने के निमित पालिका द्वारा साफ-सफाई, सड़क नाला- नाली निर्माण व पथ प्रकाश आदि की सुदृढ़ व्यवस्था करना हम सब गुरूत्तर दायित्व है। ।
अध्यक्ष के अनुमति से बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम विगत बोर्ड की बजट बैठक 23 अगस्त 2023 की सर्वसम्मति पुष्टि की गई । जनहित में निर्माण, पथ-प्रकाश, सफाई, पेयजल व जलजमाव सम्बन्धी विभागीय प्रस्तावों की सर्वसम्मति की स्वीकृति प्रदान की गई।
श्री कृष्ण जन्माष्टवीं समारोह हेतु बोर्ड फंड से रू0 – 1,50,000.00 की स्वीकृति प्रदान की गई।

Facebook Comments