Monday 10th of November 2025 07:13:57 AM

Breaking News
  • दूसरे चरण का प्रचार ख़त्म ,11 नवम्बर को 122 सीटों पर दिग्गजों की अग्नि परीक्षा|
  • दम घोटती दिल्ली की हवा पर गुस्सा , इंडिया गेट पर प्रदर्शन ,आप – कांग्रेस नेता हिरासत में |
  • जापान में फिर आया खतरनाक भूकंप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Aug 2023 6:36 PM |   241 views

गलत जानकारी देने पर जेई को नोटिस

देवरिया-जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज अपराह्न रामपुर कारखाना ब्लॉक स्थित शाहपुर में निर्माणाधीन मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
 
निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई गंभीर खामियां मिली जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। साथ ही भ्रमित करने वाली सूचना देने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई को नोटिस देने का निर्देश दिया।
 
जिलाधिकारी लगभग 3:15 बजे कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने शाहपुर पहुंचे। 81 लाख रुपए की लागत से कृषि विभाग का मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने निर्माणाधीन भवन में खराब शटरिंग और हनी कॉम्बिंग (बीम में उखड़ापन जिसकी वजह से छड़ दिख रही है।) पर नाराजगी जतायी। उन्होंने हनी कॉम्बिंग की समस्या को दूर करने के लिए ग्राउटिंग करने का निर्देश दिया। कुछ स्थानों पर भवन में प्रयुक्त ईंट भी अधोमानक दिखे, जिसे ठीक करने का निर्देश दिया।
 
भवन में पेस्टिसाइड स्टोर, सीड स्टोर, कार्यालय कक्ष एवं 50 व्यक्तियों की क्षमतावाला सभाकक्ष बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सामग्री अनलोड करने के लिए प्लेटफॉर्म के विषय में जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि प्लेटफॉर्म बनाने के लिए भूमि की अदला-बदली किया जाना होगा।
 
भवन निर्माण का कार्य 8 दिसंबर 2021 को प्रारंभ हुआ जो अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। डीएम ने कार्य में विलंब पर असंतोष जाहिर किया और डेढ़ माह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
जिलाधिकारी ने भवन में प्रस्तावित वाटर हार्वेस्टिंग स्थल एवं सीवरेज स्थल के बीच समुचित दूरी रखने का भी निर्देश दिया।
 
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राम अवध यादव, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जेई सुधीर कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Facebook Comments