Friday 7th of November 2025 02:00:55 AM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Jul 2023 6:32 PM |   273 views

प्रवर्तन अभियान के दौरान दूध के नमूने किये गये संग्रहित

बलरामपुर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अभियान चलाकर 03 दूध के नमूने संग्रह किये गये।
 
धर्मेन्द्र यादव, हरिहरगंज, शिवपुरा रोड, विद्याराम यादव, बड़ापुल तथा हरिश्चन्द्र, गौरा रोड तुलसीपुर से दूध का नमूना संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
 
अभियान के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं को अपेक्षित पंजीकरण/लाइसेन्स प्राप्त कर ही खाद्य व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया।
 
अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, बृजेश कुमार वर्मा एवं श्रीराम मौर्य मौजूद रहे।
Facebook Comments