आई रेड से आयेगी अब सड़क दुर्घटनाओं में कमी

एन0 आई0 सी0 देवरिया के उप निदेशक (आई टी) / जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर दुर्घटनाओं में कमी लाना आई आर ए डी (iRAD आई रेड) परियोजना का मुख्य उद्देश्य है।
iRAD (आई रेड) में लोक निर्माण विभाग के साथ – साथ जिन तीन विभागों को जोड़ा गया है वो हैं – पुलिस, आर टी ओ और स्वास्थ्य। सड़क दुर्घटना में शामिल वाहनों का तकनीकी मुआयना RTO देवरिया द्वारा, दुर्घटना कब, कहाँ, कैसे हुई इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस विभाग द्वारा और घायलों एवं मृतकों का विवरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई रेड ऐप में फीड किया जा रहा है जिसका विश्लेषण आई आई टी चेन्नई की टीम द्वारा किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा लाइव केसों की फीडिंग आई रेड iRAD/eDAR ऐप एवं वेब पोर्टल में किया जा रहा है।
Facebook Comments