Saturday 8th of November 2025 12:18:23 PM

Breaking News
  • प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर 4 वन्देभारत ट्रेन को किया रवाना |
  • माली में संकट ,अलकायदा -ISIS ने किया 5 भारतीयों का अपहरण |
  • रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास आग का तांडव ,कई झोपड़िया ख़ाक |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Jul 2023 7:37 PM |   289 views

दिल्ली-NCR में 14 जुलाई से मिलेगा सस्ता टमाटर

उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टमाटर रियायती कीमतों पर बेचे जाएंगे। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ वितरण के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है, जहां खुदरा कीमतें अधिकतम दर्ज की गई हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सप्ताह शुक्रवार तक टमाटर का स्टॉक खुदरा दुकानों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर वितरित किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि वितरण के लिए लक्षित केंद्रों की पहचान पिछले महीने में खुदरा कीमतों में पूर्ण वृद्धि के आधार पर की गई है, जहां मौजूदा कीमतें राष्ट्रीय औसत से ऊपर हैं। हाल के दिनों में देश भर में टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे उपभोक्ताओं के घरेलू बजट पर काफी असर पड़ रहा है। आपूर्ति श्रृंखला में अस्थायी व्यवधान और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण फसल की क्षति के कारण अक्सर कीमतों में अचानक वृद्धि होती है।

गुजरात और मध्य प्रदेश के बाजारों में टमाटर की आपूर्ति ज्यादातर महाराष्ट्र, खासकर सतारा, नारायणगांव और नासिक से होती है, जो इस महीने के अंत तक रहने की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर में अधिकांश आगमन हिमाचल प्रदेश से होता है, कुछ कर्नाटक के कोलार से आते हैं। नासिक जिले से नई फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, अगस्त में नारायणगांव और औरंगाबाद क्षेत्रों से अतिरिक्त आपूर्ति की संभावना है।

Facebook Comments