Friday 7th of November 2025 07:03:20 PM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Apr 2023 5:31 PM |   354 views

अम्बेडकर के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव  के अंतर्गत भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पूर्व  संध्या पर बाबासाहब डॉ0 अम्बेडकर के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्धघाटन मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रो0 डॉ0 गौरव तिवारी, हिंदी विभाग, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय विद्यालय, कुशीनगर द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, उपस्थित गणमान्य लोगों  तथा संग्रहालय कर्मियो ने बाबासाहब के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्चन किया। संग्रहालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से बाबासाहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जीवन को दर्शाने का प्रयास किया गया है।

प्रदर्शनी में उनके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चित्र, छात्र जीवन से जुड़े चित्र, महाड़ आंदोलन, कालाराम मन्दिर आंदोलन, समता सैनिक दल की रैली में बाबासाहब का चित्र, कानून मंत्री के रूप में, राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद को संविधान का मसौदा सौंपते हुए, कर्मवीर भाऊराव पाटिल एवं सन्त गाडगे के साथ चित्त, विश्व बौद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए, बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने हुए, बाबासाहब के अंतिम संस्कार में उमणे जनसैलाब के चित्र, डॉ0 अम्बेडकर जी को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के चित्र आदि को प्रदर्शित किया गया है।

अतिथियों का स्वागत एवं आभार संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।

उक्त अवसर पर श्रवण कुमार, धीरेंद्र मिश्रा, गोविन्द, वेग, महेश, मीरचंद, अमित सिंह, वालवेन्दु,  आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments