Tuesday 4th of November 2025 01:51:02 PM

Breaking News
  • भाई तेजस्वी पर बरसे तेज प्रताप – मेरे गढ़ में सेंध लगाना महंगा पड़ेगा |
  • खडगे का NDA पर तीखा वार -बिहार को बदहाल किया ,जनता देगी करारा जवाब |
  • पश्चिम बंगाल में SIR पर संग्राम |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Mar 2023 6:15 PM |   410 views

पशु उपचार :पशुपालक के द्वार

कुशीनगर-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पशुचिकित्सालय तथा औषधालय की स्थापना एव्ं शुध्रिकरण के अंतर्गत 201 करोड़ की लागत की 520 मोबाइल वेटेनरी यूनिट का शुभारंभ फ्लैग ऑफ पांच कालिदास मार्ग लखनऊ से किया गया |
 
इस क्रम में जनपद कुशीनगर में मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर से विधायक पडरौना मनीष जायसवाल  के द्वारा किया गया।
 
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी , उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के अलावा जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सेवा प्रदाता फ़र्म के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार, जिला समन्यवक् राणा सिंह उपस्थित रहे|
 
यह योजना जनपद के कुल 638905 पशुओं हेतु संचालित की जायेगी ।पशुपालकों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करना होगा|
 
जिसके क्रम में मोबाइल वेटेरिनरी वाहन पूरी टीम के साथ सभी जरूरी दवाओं एव्ं उपकरणों के साथ पशुपालक् के द्वार पर उनकी समस्या का समाधान करेगी जनपद के दो वाहन निर्धारित रूप पर एव्ं एक इमर्जेंसी रूट पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित होंगी ।
 
इमर्जेंसी रूट पर प्रातः 10:00 बजे से 8:00 बजे तक संचारित की जायेगी  साय 8 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की काॅल काल सेंटर पर रिकॉर्ड की जायेगी जिनके सापेक्ष सेवाएं आगामी दिवस पर उपलब्ध कराई जाएंगे|
 
शेड्यूल रूट पर संचालित होने वाले वाहन प्रत्येक दिन 3 ग्राम सभाओं में शिविर /कैंप करेंगे। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट के द्वारा पशुपालक् के द्वार पर दी जाने वाले चिकित्सा सेवाओं पर लिए जाने वाले पंजीकरण शुल्क पशु चिकित्सालयो पर ली जाने वाली शुल्क के समान शुल्क लिया जाएगा। इसकी अतिरिक्त कोई शुल्क देय नहीं होगा।
Facebook Comments