Friday 12th of September 2025 09:13:07 AM

Breaking News
  • अब प्रधानमंत्री पद को लेकर आपस में भिड़े GEN-Z प्रदर्शकारी , सेना परिसर के बाहर हुई तीखी झड़प |
  • नागरिकता मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला ,सोनिया गांधी पर FIR दर्ज करने की मांग ख़ारिज |
  • श्रीनगर में संजय सिंह नज़र बंद ,फारुक से मिलने से रोका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Mar 2023 7:27 PM |   710 views

नव नालन्दा महाविहार में दीक्षान्त समारोह का आयोजन कल होगा

नालंदा -नव नालन्दा महाविहार , नालन्दा में दीक्षान्त समारोह  10 मार्च, 2023 को परिसर में आयोजित किया जाएगा।
 
नव नालन्दा महाविहार के कुलाधिपति तथा भारत के  संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तर पूर्व मामलों के  मंत्री जी. किशन रेड्डी इस अवसर पर दीक्षान्त भाषण देंगे।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता  कुलपति प्रो.  वैद्यनाथ लाभ करेंगे तथा मुख्य अतिथि होंगे – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान , पटना के मान्य निदेशक प्रो. पी. के. जैन ।
 
तीन विद्वानों / विशिष्ट व्यक्तियों को मानद विद्यावारिधि की उपाधि दी जा रही है- थिक न्हात तू,  प्रो. संघसेन सिंह, प्रो. अंगराज चौधरी। पीएच.डी. उपाधिधारी एवं एम.ए., बी.ए. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
 
जो विशेष अतिथि पधार रहे हैं, उनमें प्रमुख हैं – प्रो. अशोक कुमार, प्रो. आर. के. राणा, प्रो. जयश्री मिश्र , प्रो. पी. के. जैन , प्रो. संघसेन सिंह, प्रो. अंगराज चौधरी व श्रीमती अमिता सरभाई ।
 
उक्त जानकारी नव नालंदा महाविहार के मीडिया प्रभारी प्रो. रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’  ने दिया |
Facebook Comments