Friday 19th of April 2024 06:34:30 PM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का बड़ा आरोप , लोगो पर एक इतिहास – एक भाषा भोपना चाहती है बीजेपी |
  • भारतीय रेलवे सुपर एप्प लांच करेगे |
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Mar 2023 6:57 PM |   428 views

जिलाधिकारी ने कोविड के दौरान अनाथ हो चुके बच्चों, अत्यंत गरीब परिवारों संग खेली होली

देवरिया- डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने होली पर्व पर अनोखी पहल करते हुए सर्वाधिक जरूरतमंद परिवारों, कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों संग आज जिलाधिकारी आवास पर होली खेली।इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं महिलाओं को विशेष तोहफ़े भी दिए जिसे पाकर उनके चेहरे खुशियों के रंग से चमक उठे।
 
आज दोपहर जिलाधिकारी आवास की रंगत बदली हुई थी। बच्चों संग होली खेलने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। छोटे-छोटे बच्चों एवं अत्यंत गरीब परिवार की महिलाओं की आवभगत स्वयं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रश्मि सिंह कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को होली खेलने के लिए पिचकारी, गुझिया, मिठाई, पापड़, गुब्बारे, चॉकलेट आदि उपहार के रूप में दिए। इसके बाद उन्होंने आये हुए समस्त अतिथियों संग हर्बल अबीर-गुलाल से होली खेली।
 
आज जिलाधिकारी के संग होली खेलने वालों में कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चे भी शामिल हुए। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से जुड़ी रिद्धि पांडेय एवं सिद्धि पांडेय ने आभार जताते हुए कहा कि जिलाधिकारी निरंतर उनका हालचाल लेते रहते हैं और हर त्योहार पर उपहार भेजते हैं।
 
अन्य महिलाओं एवं बच्चों को वन स्टॉप सेन्टर द्वारा आमंत्रित किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि इन महिलाओं ने विगत दिनों जनता दर्शन के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया था।
 
वन स्टॉप सेन्टर की टीम द्वारा इन महिलाओं की वास्तविक स्थिति की जॉच के उपरान्त इनकी समस्याओं का समाधान कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि होली के अवसर पर ऐसे जरुरमंद लोगों को उपहार दिया गया, जिससे उनकी जिंदगी में भी खुशियों के कुछ रंग आ सके।
Facebook Comments