राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

इसी क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान थीम पर आधारित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सिरवारा मार्ग ने किया गया, जिसमे 17 विद्यालयों के 25 मॉडल ने प्रतिभाग किया।
के.एन..आई.टी. और के.एन.आई.पी.एस.एस, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतियोगी भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुख्य अतिथि बी.जे.पी. जिलाध्यक्ष डॉ0 आर.ए. वर्मा और विजय प्रताप सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज, दियरा ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
डॉ0 आर0ए0 वर्मा ने आने वाली सभी को भारत के विज्ञान की सदी बताया और उपस्थित छात्र छात्राओं को विज्ञान अध्ययन व नवाचार के लिए प्रेरित किया। संस्था के कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों से 02 मॉडल तथा तकनीकी विद्यालयों के छात्रों से कम से कम पांच पांच विज्ञान मॉडल तैयार कर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुएस इस अवसर पर के एन आई टी के प्रोफेसर डॉ अरविंद तिवारी, डॉ कपिल सक्सेना और डॉक्टर योगेश को सम्मानित किया गया।
मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 9 स्तर में प्रथम चंदन गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग, द्वितीय प्रांजल यादव सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग, तृतीय अखिलेश के एन आई सी, करौदिया, सुल्तानपुर ने प्राप्त किया। कक्षा 11स्तर के मानस पांडे, शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सिरवारा मार्ग को प्रथम तथा के एन आई सी करोंदिया विवेक नगर की दिव्यांशी सिंह को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए। इसके लिए प्रथम पुरस्कार 3000 द्वितीय पुरस्कार 2000 व तृतीय पुरस्कार रु 1000 प्रदान किए गए।
के एन आई पी एस एस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के बीटेक के छात्र हर्षित श्रीवास्तव को रु 3000 का प्रथम पुरस्कार इंजीनियरिंग छात्र के रूप में प्राप्त हुआ। पुरस्कार का वितरण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता के एन आई टी के पूर्व मैकेनिकल विभागाध्यक्ष एच डी राम ने किया।
प्रवीण अग्रवाल ने वैज्ञानिक जीवन को ऋषि जीवन बताते हुए, प्रतिभागियों को प्रेरित किया। जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Facebook Comments