Monday 12th of January 2026 11:48:43 AM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • हिजाब पर फिर गरमाई सियासत प्रधानमंत्री पद को लेकर ओवैसी हिमंताशर्मा में तीखी जंग |
  • ईरान की अमेरिका और इजराईल को खुली धमकी ,ट्रम्प की गलती पड़ेगी भारी |
Facebook Comments
By : Divya Chaubey | Published Date : 20 Feb 2023 5:15 PM |   487 views

इन्तजार

कितनी कहांनिया बनी
  सफर में चलते चलते
कितनी मुश्किले दूर हुई
  सफर में चलते चलते।
वक़्त भी बदला और
बदला भी यह मौसम
मगर हम ना बदले तेरी
यादों में ही रहते है हम।
तुम जब साथ थे
घबराता ना था मन
सुन्दर सुहावन था
मेरा मन और जीवन।
तुम्हारे शहर से आने वाली
 हवा से भी हाल पूछते है
 तुम कहां हो, कैसे हो
अक्सर सवाल करते है।
मीठी याद की तरह
दिल में समाए हो तुम
जरा भी नहीं लगते
कभी हमें पराए हो तुम।
कभी तो आओ यहाँ
 जहां मिले थे हम
तुम्हारे इंतजार में यही
आज भी खड़े हैं हम।
Facebook Comments