सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाये जाने के क्रम में अभियान चलाया गया
देवरिया -आज अपराह्न 2.00 बजे से अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रद्धानन्द की अगुवाई में नगर पालिका द्वारा प्रतिबंन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाये जाने के क्रम में अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान टाउन हाल चौराहे से प्रारम्भ होकर सिविल लाइन्स रोड होते हुए राघवनगर हुनमान मंदिर तक चलाया गया, जिसमें कुल मु० 5,000=00 रू० ( पाँच हजार रूपये) मात्र का अर्थदण्ड वसूला गया।
इस दौरान सड़क की पटरियों पर गंदगी फैलाने तथा प्रतिबंधित पलास्टिक का उपयोग किये जाने वाले दूकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया है। उक्त अभियान में अर्थदण्ड वसूली किये जाने के साथ-साथ दूकानदारों को प्रतिबंधित पलास्टिक का भविष्य में उपयोग किये जाने से मना किया गया तथा दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त अभियान में डी०पी०एम०, स्वच्छ भारत मिशन – नगरीय, अनमोल रत्न सिंह, राजस्व निरीक्षक विनय सिंह, एस०बी०एम० सेल से कम्प्यूटर आपरेटर हीरालाल पटवा, शिवम सिंह, सफाई नायक जयप्रकाश यादव, रविप्रताप सिंह, पवन मिश्रा, देवेन्द्र दूबे, शिवशंकर जायसवाल, शमशाद ऑफिस स्टाफ अंगद सिंह, टैक्स कलेक्टर मनीष यादव, रमन आदि मौजूद रहे।