आधार में सुधार / अपेडट करा सकते हैं आप
देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विकास भवन, देवरिया में स्थित प्रेरणा हाल में आधार कैम्प का आयोजन किया गया है, जहाँ आधार सेवा केन्द्र पर निवासी अपना आधार नामांकन और अपने आधार में सुधार / अपेडट करा सकते हैं।
आधार कैम्प सप्ताह के सभी 07 दिनों में सवेरे 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। आधार नामांकन मुफ्त है, लेकिन जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50/रू0- का शुल्क और जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ या उसके बिना बायोमैट्रिक अद्यतन के लिए रू0 100/- देय है।
Facebook Comments