छुपी प्रतिभाओं को निखारती हैं खेल प्रतियोगिताएं – ई. सांसद प्रवीण निषाद

छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरन्तर खेल को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है। आज देश में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो प्रोत्साहन के अभाव में निखर नहीं पाती हैं। ऐसी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए ही इस तरह की प्रतियोगिताएं कीआवश्यकता पड़ती हैं। हमारी सरकार भी खेल को निरन्तर प्रोत्साहन दे रही है। इसलिए खेल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

उन्होने आगे कहा कि जब भी शिक्षा व खेल के प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी उस समय हम विद्यालय विद्यालय परिवार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हर कदम पर खड़े दिखाई देंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित एचआरपीजी कालेज के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि आज खेल में अपार संभावनाएं हैं। हम बच्चों के खेल को गंभीरता से लें। इसे मात्र औपचारिकता के रुप में कतई न लें। सरकार भी इसपर ध्यान दे रही है। इसी का नतीजा है कि आज ओलम्पिक के साथ ही साथ राष्ट्रमंडल व एशियाई खेलों में हमारे देश के खिलाडि़यों को पदक प्राप्त हो रहे हैं। बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही साथ खेल व अन्य गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
अभिभावकों से भी हमारा अनुरोध है कि अगर उनका बच्चा किसी खेल की तरफ मुखर हो रहा है तो उसको अवश्य ही प्रोत्साहन देने का काम करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, एकेडमी के प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, संरक्षक आशुतोष त्रिपाठी तथा घनश्याम त्रिपाठी ने सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीआर मांटेसरी की शिक्षिका विशाखा सिंह ने किया।

Facebook Comments