Monday 29th of April 2024 11:19:03 PM

Breaking News
  • बैंड बाजे के साथ विदाई करेंगे , अखिलेश यादव का बीजेपी पर वॉर , बोले – ये 2014 में आये थे 24 में चले जायेंगे |
  • सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन , लालू भी रहे मौजूद |
  • दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना | इसमें 400 गेट और पांच रन वे है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Nov 2022 5:35 PM |   355 views

मेगा मॉकड्रिल अभ्यास किया गया

संत कबीर नगर – अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की देख-रेख में गोरखनाथ फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड खलीलाबाद में जिले की विभिन्न टीमों द्वारा CBRN (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉकड्रिल अभ्यास किया गया ।
 
रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन संत कबीर नगर का गोरखनाथ फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संत कबीर नगर का संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास गोरखनाथ फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में किया गया।
 
इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ. के कमांडेंट मनोज शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इस कार्यशाला में तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं।
 
इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ की उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान द्वारा गोरखपुर टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया।
 
निरीक्षक दीपक कुमार कमालिया ने बताया कि ‘‘रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा अवश्य होते हैं जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है’’ और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।
 
मेगा मॉक अभ्यास के दौरान उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट अजय कुमार त्रिपाठी, गोरखनाथ फार्मूलेशंन प्राइवेट लिमिटेड के शांतनु अग्रवाल ( फैक्ट्री ओनर ) प्रबंधक दीनदयाल चौधरी, उप महाप्रबंधक प्रेम कुमार यादव सहित समस्त स्टाफ, रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
 
इसके अतिरिक्त मौके पर अग्निशमन अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय चिकित्सा विभाग से स्टॉप एंबुलेंस सहित डॉ मधुसूदन पाठक, उपायुक्त जिला उद्योग राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष इंडस्ट्रियल एरिया अरविंद पाठक, आपदा विशेषज्ञ कृष्णा गुप्ता एव राहत सहायक रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments