परिवार नियोजन के साधनों में अंतरा बनी महिलाओं की पसंद

इस वित्तीय वर्ष में अब तक 4217 महिलाओं ने अस्थायी साधन के रूप में इसे प्राथमिकता दी है । जनपद में मिशन परिवार विकास योजना लागू को जाने के बाद सरकार अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रत्येक लाभार्थी महिला को 100 रुपये प्रति डोज भी देती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर लगवाया जा सकता है। इस तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगवाने पर लाभार्थी महिला को 100 रुपये प्रति डोज भी दिया जाता है।
जनपद में इस वित्तीय वर्ष बीते माह अक्टूबर तक अंतरा इंजेक्शन के 4217 लाभार्थी हैं । जब कि वर्ष 2021- 22 में 2402 महिलाओं ने परिवार नियोजन हेतु अंतरा को अपनाया था।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डा राम प्रसाद ने बताया कि दंपति के बीच समझदारी बढाने और मां-बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए आवश्यक है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे की योजना बनायी जाए। इसके अलावा दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखा जाए ।
इसके लिए तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा बेहतर विकल्प है। इसकी डोज प्रत्येक तीन माह में एक बार लेनी होती है। अंतरा इंजेक्शन की पहली डोज चिकित्सक या कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा लाभार्थी की जांच के बाद ही प्रशिक्षित एएनएम या स्टॉफ नर्स से लगाई जाती है।
जगदीशपुर के हरिमऊ निवासी पूनम पत्नी विजय कुमार ने बताया कि उनका एक बच्चा है अब वह दूसरे बच्चे के लिए अंतराल चाहती थी ।
इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की आशा राजकुमारी के सहयोग से अंतरा इंजेक्शन लगवाना शुरू किया। अब तक वह प्रति तिमाही तीन इंजेक्शन लगवा चुकी हैं। उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई है। वह अब खुशहाली का जीवन व्यतीत कर रही हैं और अपने बच्चे का बेहतर पालन-पोषण कर रही हैं।
जनपद में अंतरा का आंकड़ा-
अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक 4217 महिलाओं ने अंतरा अपनाया।
अमेठी -122
बहादुरपुर -536
भादर -82
भेटुआ -87
गौरीगंज -369
जगदीशपुर -548
जामो -416
मुसाफिरखाना -411
संग्रामपुर -390
शाहगढ़ -337
शुकुल बाजार -166
सिंहपुर -180
तिलोई -473
जब कि वर्ष 2021- 22 में 2402 महिलाओं ने परिवार नियोजन हेतु अंतरा को अपनाया था।
Facebook Comments