Sunday 5th of May 2024 06:12:42 PM

Breaking News
  • MRF kअ चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16  प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रूपए |
  • देश को दिशा दिखाता था बिहार , राहुल और तेजस्वी पर मोदी का वार , बोले – दोनों शहजादो के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Sep 2022 7:03 PM |   525 views

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा निश्चय पोर्टल 2.0 का लोकार्पण किया गया

कुशीनगर।टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत आज महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा निश्चय पोर्टल 2.0 का लोकार्पण किया गया।
 
इस अवसर पर  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  जनपद कुशीनगर से एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिलाधिकारी एस0  राजलिंगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, डिप्टी सीएमओ आदि लोग जुड़े।
 
निश्चय पोर्टल के तहत टी बी मरीजों का पंजीकरण किया जाता है उनकी बैंक डिटेल को फीड किया जाता है तथा उन्हें पोषण हेतु रु 500 प्रतिमाह सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है । इस क्रम में टी बी मरीजों को 06 महीने की दवा भी निशुल्क प्रदान की जाती है । गंभीर टी बी मरीजों हेतु 18 महीने तक की दवाइयां निशुल्क प्रदान की जाती है।
 
 टी बी मरीजों के संदर्भ में गरीब टी बी मरीज को पोषण उपलब्ध कराए जाने हेतु उन्हें गोद लिए जाने का प्रावधान है। इस क्रम में निश्चय मित्र  द्वारा गरीब टी बी मरीजों को गोद लिया जाता है, जो उनके देखभाल हेतु उत्तरदायी होता है।
 
एन0आई0सी0 के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के तीन टी बी मरीजों को गोद लिया गया। सूरज चौहान, हरिहर प्रसाद और रिया चौरसिया ।
 
इन्हें जिलाधिकारी  द्वारा 01 महीने का पोषण पैकेट भी प्रदान किया गया।  पैकेट में  पोषक तत्वो में  हॉरलिक्स, भुना चना, सत्तू, मूंगफली के दाने, गुड़, च्यवनप्राश आदि प्रोटीन युक्त पदार्थ शामिल थे।
 
विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का टी बी मुक्त का लक्ष्य 2030 तक का है, जबकि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को 2025 तक टी बी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। 
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टी बी मरीजों को पैकेट प्रदान करते हुए कहा कि जनपद को टी बी मुक्त जनपद बनाना है, इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
Facebook Comments