Monday 12th of January 2026 04:00:52 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • हिजाब पर फिर गरमाई सियासत प्रधानमंत्री पद को लेकर ओवैसी हिमंताशर्मा में तीखी जंग |
  • ईरान की अमेरिका और इजराईल को खुली धमकी ,ट्रम्प की गलती पड़ेगी भारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Aug 2022 7:23 PM |   558 views

स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

देवरिया / भाटपाररानी – प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास  (प्रसार्ड) ट्रस्ट मल्हनी (भाटपार रानी) देवरिया के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश मौर्य  द्वारा 15 अगस्त  को प्रातः  झंडारोहण  किया गया ।

इसके उपरांत कृषक गोष्ठी   आयोजित की गई । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना के विषय वस्तु विशेषज्ञ (उधान ) डा. रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि इस समय जैविक खेती पर विशेष बल देने की आवश्यकता है।

कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ) का गठन कर उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। डा. विकास मौर्य ने फिजियोथेरेपी पर प्रकाश डाला। चन्द्र प्रकाश ने पशुपालन पर जानकारी दी।  बशिष्ठ मिश्र ने भी सभा को संम्बोधित किया।  कार्यक्रम के बाद उप कृषि निदेशक विकेश  कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी सुलेमान  द्वारा आम/ अमरुद  का वृक्षारोपण किया गया।

प्रो. रवि प्रकाश मौर्य  ने बताया कि आम की आठ, अमरुद की पाँच प्रजातियों के साथ साथ आँवला, वेल एवं सहजन के पौध मातृ( मदर प्लांट) पौधों के रुप मे रोपित किया गया, जिससे भविष्य में उनसे पौधे तैयार किया जा सके  तथा क्षेत्र की जनता को उसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में ओम प्रकाश मौर्य ,पुरूषोत्तम, छठूयादव सहित  कई दर्जन लोगों ने भाग लिया।

Facebook Comments