वृद्धाश्रम में 75 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया

तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा मंदिर में दीप प्रज्वलित किया गया और उसके बाद पुनः सभी वृद्ध माता-पिता के साथ तथा उपस्थित सभी आगंतुकों के साथ रैली निकाला गया उसके बाद 75 वर्ष के ऊपर वृद्ध जनों के सम्मान में मुख्य अतिथि अलका सिंह , विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर , व आयल एंड नेचुरल गैस कमीशन के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक डॉ अवधेश मिश्रा तथा पतंजलि योगपीठ महिला प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी कुसुम मिश्रा द्वारा पुष्पगुक्ष व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
अपने उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें 75 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है सचमुच माता-पिता धरती पर हमारे लिए भगवान हैं, सच्ची सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। वृद्ध जनों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। माता-पिता ही हमारे सच्चे शुभेच्छु हैं भाव विभोर होकर उन्होंने कहा कि बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था 90 वर्षीय उनकी माता जी आज भी उनकी माता पिता दोनों की भूमिका में हैं वृद्धाश्रम के लिए जो भी करना पड़े वह करने को तत्पर रहेंगी।।
अपने उद्बोधन में जिला समाज कल्याण अधिकारी जी ने कहा कि मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ वृद्धाश्रम है। जहां वृद्ध जनों के सुख सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाता है । जिसके लिए वृद्ध आश्रम के प्रबंधक विजय कुमार शुक्ला धन्यवाद के विशेष पात्र हैं।
मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता व गुरुजनों का विशेष सम्मान है परंतु दुर्भाग्यवश आज वृद्ध माता-पिता अपनी संतानों से उपेक्षित होकर वृद्धाश्रम में अपना अवशेष समय व्यतीत करने को अभिशप्त हैं । निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।

Facebook Comments